Home rajasthan उपली कोठी ढ़ाणी और गायत्री नगर में पानी की आपूर्ति ठप्प ,निवासियों...

उपली कोठी ढ़ाणी और गायत्री नगर में पानी की आपूर्ति ठप्प ,निवासियों को भारी परेशानी

0

कोटपूतली- महेश सैनी वरिष्ठ संवाददाता
पिछले एक सप्ताह से उपली कोठी ढ़ाणी और गायत्री नगर के निवासियों को पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा सड़क की सफाई के दौरान जलदाय विभाग की पानी की बोरिंग क्षतिग्रस्त हो गई जिससे इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है।
नगर परिषद की जेसीबी मशीन ने हाउसिंग बोर्ड डंपिंग यार्ड को जाने वाली सड़क किनारे स्थित बोरिंग को तोड़ दिया था। यह बोरिंग उपली कोठी ढ़ाणी और गायत्री नगर में पानी की आपूर्ति का एकमात्र स्रोत है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद और जलदाय विभाग को इस समस्या के बारे में सूचित किया गया है लेकिन पिछले सात दिनों से कोई समाधान नहीं निकाला गया। इस कारण क्षेत्र के निवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
पानी की इस समस्या ने नगर परिषद और जलदाय विभाग के बीच तालमेल की कमी को उजागर किया है। अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे निवासियों में नाराजगी बढ़ रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version