विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर स्वागत सम्मान कार्यक्रमों में की शिरकत
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी व विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम में पहुंच कर दी बधाई
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
दूदू। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को अपना 55वां जन्मदिन दूदू के लोगों के बीच स्वागत ,सम्मान कार्यक्रमों के बीच सादगी के साथ मनाया। सरल एवं सौम्य व्यवहार व व्यक्तित्व के धनी उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने अपने दिन की शुरुआत मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन कर की और दोपहर बाद अपने विधानसभा क्षेत्र दूदू के गेंजी ग्राम स्थित श्री शैलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आमजन के बीच जन आशीर्वाद कार्यक्रम में भाग लिया।
उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा ने शनिवार सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर और मानसरोवर स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात डॉ. बैरवा ने दूदू जिले भर में आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रमों में शिरकत की, जहां पर रेनवाल माजी, फागी, चकवाडा, मौजमाबाद, दूदू, पड़ासोली में जगह – जगह स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये गए। साथ ही उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा ने विधानसभा क्षेत्र दूदू के विभिन्न स्थानों, मंदिरों के दर्शन किये और आमजन द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पहुँच कर आमजन के बीच अपना जन्मदिन मनाया।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने दूदू जिले के ग्राम गेंजी स्थित श्री शैलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा यहां आयोजित जन आशीर्वाद कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों व गणमान्य जनों ने जन आशीर्वाद कार्यक्रम में पहुंचकर उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने उपस्थित सभी अतिथियों, गणमान्य जनों, जनप्रतिनिधियों एवं सभी आमजन एवं समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं में प्रेमचंद बैरव को बधाई देने इस प्रदेश में भेंट करने की होड मची रही