दौसा। राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ लाल मीणा ने हजारों समर्थकों के साथ दौसा से जयपुर के लिए कूच किया। मीणा सवेरे से दोसा के नांगल प्यारी वास में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे । इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई ।मीणा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर राज्य सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार इस मामले में नए सिरे से डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेज दे। बांध और गांव इसमें शामिल होने से छूट गए हैं, उन्हें जोड़ लिया जाए। इसमें मीणा इन्हीं मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा के साथ -साथ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के मुद्दे पर हजारों समर्थकों के साथ वाहनों से दौसा से जयपुर के लिए रवाना हुए । मीणा और उनके समर्थकों को बस्सी के जटवाड़ा चौकी के सामने ही रोक लिया गया है। हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात है और मीणा से संदेश की जा रही है कृपया अपना ज्ञापन 5 या 11 लोगों के साथ जयपुर जा कर दे दे । लेकिन मीणा इस बात पर अड़े हुए हैं और वहीं पर धरने पर बैठ गए हैं। मीणा के धरने पर बैठने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।