Home rajasthan अनिता मेहरा का नर्सिंग एसोसिएशन प्रदेश मंत्री बनने पर सम्मान

अनिता मेहरा का नर्सिंग एसोसिएशन प्रदेश मंत्री बनने पर सम्मान

0

जयपुर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन में प्रदेश मंत्री मनोनित होने पर अनिता मेहरा का जनाना अस्पताल में नर्सेज ने स्वागत किया। इस दौरान जनाना अस्पताल के नर्सेिंग स्टाफ ने अनिता मेहरा को बुके भेंटकर और माल्यार्पण कर सम्मान किया। अनिता मेहरा ने सभी का सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। मेहरा ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन की तरफ से दी गई है उसे वे पूरी इमानदारी से निभाएगी। सबको साथ लेकर सबके हक के लिए संघर्ष करेगी। इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक शैलेशा सोलोमन, सारिका शर्मा, अशोक मेहता, नर्सिंग इंचार्ज महावीर प्रसाद , गोपाल टेलर, नर्सिंग स्टॅाफ किरण प्रजापत, अनिता चौधरी, मधु चौहान, सुखवीर कौर, ग्रेसी कुट्टी, अंजू , अजीता,रीटा शर्मा एवं समस्त चांदपोल जनाना नर्सिंग स्टॅाफ मौजूद रहा। आपको बता दे कि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने हाल ही में अनिता मेहरा को एसोसिएशन में प्रदेश मंत्री मनोनित किया है।

जनाना अस्पताल में नर्सिंग स्टॅाफ द्वारा सम्मान करते हुए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version