Home crime हथियारों से लेंस युवकों ने चाय की थड़ी पर बैठे युवक...

हथियारों से लेंस युवकों ने चाय की थड़ी पर बैठे युवक पर किया हमला

0

कुचामनसिटी। (विमल पारीक संवाददाता) यहां स्टेशन रोड़ पर एसबीआई बैंक के पास चाय की थड़ी पर बैठे एक युवक के पीछे से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल करवाने के बाद मारपीट व चैन लूटकर ले जाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बिश्नोई ने बताया कि इकबाल उर्फ भाणु भाट पुत्र रमजान मुसलमान ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि आज एसबीआई बैंक के पास स्टेशन रोड पर बैठा था। अचानक युसूफ पुत्र शोंकिन व मजीद व्यापारी निवासी कुचामनसिटी दोनों ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने गले में से सोने की चैन भी छीन ली। हमले में भाणु भाट के सिर, हाथ व पैर में चोटें आई है।

पीडि़त लहूलुहान हालत में पुलिस थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे चिकित्सालय ले जाकर मेडिकल करवाया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुरानी थी रंजिस
बताया जा रहा है कि इकबाल उर्फ भाणु भाट व आरोपियों के बीच पुराने किसी मामले में रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर आरोपियों ने उस पर हमला किया था। अब पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version