- 29 सितंबर से शुरू होगा श्री विधाणी परिक्रमा महोत्सव
- लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । गोनेर रोड विधाणी स्थित श्री गोपाल सागर आश्रम में होने वाले श्रीविधाणी परिक्रमा महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यकर्ता हर दिन विभिन्न गांवों और मंदिरों में प्रचार प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच स्वामी मिथिला बिहारी महाराज ने महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यकर्ताओं से चर्चा कर प्रचार कार्य की समीक्षा की। स्वामी मिथिला बिहारी महाराज ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि महोत्सव में देशभर से अनेक संत महात्मा शामिल होंगे। अयोध्या से भी अनेक संत महात्मा पहुंचेंगे। 4 अक्टूबर को गोनेर से आश्रम तक आने वाली शोभायात्रा में इस बार अनेक नई झांकियां शामिल की जाएगी।
विधानी परिक्रमा का पोस्टर विमोचन भी किया गया