Home latest छः माह से पानी आने का कर रहे ग्रामीण इंतजार

छः माह से पानी आने का कर रहे ग्रामीण इंतजार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

इंसानों के लिए पिने का पानी नही लेकिन अवैध कनेक्शन करने वाले मीठे पानी से कर रहे खेती

नावां सिटी। उपखण्ड के नजदीकी ग्राम पांचोता में अहीरों की ढाणी, स्वामी की ढाणी व मुआलो कि ढाणी में छः माह से पेयजल आपूर्ति नही होने के चलते ग्रामीणो को आर्थिक नुकसान के साथ साथ काफी परेशानियों का सामान करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इन ढाणियों के ग्रामीणो ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुच कर एसडीएम जीतू कुलहरि को ज्ञापन सौप कर पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीण गोमाराम ने बताया कि पानी की समस्या के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है हमारे मवेशियों के लिए भी पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। 55 घरों की बस्ती में करीब छः महीने से पानी की एक बूंद नही आई है। पाइप लाइन के रास्ते मे अनेक लोगो ने अवैध कनेक्शन करके पानी आगे आने ही नही देते है। जहां मनुष्य व पशुओं को पीने के लिए पानी के लिए तरसना पड़ रहा है वहा अवैध कनेक्शन करके लोग खेती में पानी का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे है साथ ही 1500 रुपये में अवैध रूप से पानी के टैंकर भरकर कर बेच भी रहे है। इसके चलते हमारे 55 घरों की बस्ती में पानी की सप्लाई नही हो रही है। ग्रामीणो ने जलदाय विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर दस से अधिक बार विभाग को अवगत करवा दिया लेकिन अभी तक विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी है। जहां हमारे देश मे हर इंसान को सम्मान से जीने का हक सविधान द्वारा दिया गया है वहा यह 55 घरों की बस्ती के लोग पानी की एक बूंद के लिए तरस रहे है। नावा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की समस्या को लेकर रोज ग्रामीणो द्वारा ज्ञापन दिए जा रहे है लेकिन पानी की इस विकट समस्या का समाधान किसी नेता या अधिकारी के पास नही है। इस दौरान सुल्तान यादव, राजू चौधरी, भोपालराम, ओमप्रकाश, पप्पूराम, रामूराम, किशन, रामदेव, जगदीश, घासीराम, दीपक, बजरंगदास सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version