Home latest चूड़ी बाजार, पुरानी मण्डी और डिग्गी बाजार में बनेंगे, महिलाओं के लिए...

चूड़ी बाजार, पुरानी मण्डी और डिग्गी बाजार में बनेंगे, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट

0

 

विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने ली जिला कलक्टर, एडीए व नगर निगम आयुक्त की बैठक

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर से नितिन मेहरा
अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पुरानी मण्डी, चूड़ी बाजार और डिग्गी बाजार में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट शीघ्र चिन्हित कर बनाए जाएं। उन्होंने अजमेर शहर के डे्रनेज सिस्टम को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बनवाई जा रही रिपोर्ट 15 जनवरी तक तैयार करने के निर्देश दिए।  देवनानी ने कचहरी रोड़ सड़क निर्माण से संबंधित कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने को कहा। इस कार्य में लापरवाही किए जाने पर आरएसआरडीसी के अफसरों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के सर्किट हाउस में जिला कलक्टर लोक बन्धु, अजमेर नगर निगम आयुक्त देशलदान एवं अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त  नित्या के. से शहर के विकास एवं विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की। देवनानी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर के सबसे भीड़भाड एवं व्यस्त मार्केट चूड़ी बाजार, पुरानी मण्डी एवं डिग्गी बाजार में पूरा दिन महिलाओं का आना-जाना रहता है। यहां महिला टॉयलेट नहीं होने से महिलाओं को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। इन क्षेत्रों में यथा शीघ्र स्थान चिन्हित कर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएं। निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जल्द कार्यवाही की जाएगी।

अजमेर नगर निगम को हस्तांतरित करें कॉलोनियां

देवनानी ने फॉयसागर रोड़ एवं शहर की विभिन्न कॉलोनियों को नगर निगम क्षेत्राधिकार में हस्तांतरित किए जाने संबंधी कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के क्षेत्राधिकार से बाहर की कॉलोनियों को जल्द निगम को हस्तांतरित किया जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार 20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नालो के टेण्डर एवं अन्य कार्यवाही जल्द की जाए। इससे संबंधित कार्यवाही एक सप्ताह में पूरी की जाए।

माकड़वाली फल एवं सब्जी मण्डी जल्द शुरू करवाएं

उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी सड़कों, नालों एवं अन्य विकास कार्यों के टेण्डर, वर्क ऑर्डर एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी हो गई है। उनके काम जल्द शुरू किए जाएं। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि माकड़वाली चौराहे पर बनी सब्जी मण्डी को उसके विभिन्न स्टेक होल्डर से बातचीत कर जल्द शुरू किया जाएं। फॉयसागर की हाथीखेड़ा स्थित पाल की मरम्मत जल्द करवाई जाए। चौरसियावास तालाब से अतिक्रमण हटाया जाएं।श्री देवनानी ने निर्देश दिए कि लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक सड़क को चौड़ा करने एवं मरम्मत के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने सांइस पार्क के कामकाज की भी समीक्षा की।
अजमेर उत्तर के 143 जोन में 48 घण्टे में पानी

विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 146 में से 143 जोन में 48 घण्टे में पानी आ रहा है। कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है। आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है। शीघ्र ही रीको द्वारा डिमाण्ड राशि जमा करवाकर इसका कब्जा ले लिया जाएगा। आगरा गेट से महावीर सर्किल तक सड़क की चौडाई हेतु बी.एस.एन.एल. कार्यालय की दीवार को अन्दर करने के लिए कार्यवाही तेज करने के भी निर्देश दिए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version