Home rajasthan सिवाना में हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार

सिवाना में हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार

0

सिवाना। रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सिवाना पहुंचे। बेनीवाल ने चंपावाडी में जनसभा को संबोधित किया।भाजपा और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों आपसी तालमेल है । दोनों ही पार्टियों जमकर भ्रष्टाचार करती है एक बार एक शासन में आरती दूसरी बार दूसरी शासन में आती है लेकिन इस बार प्रदेश की जनता इन दोनों पार्टियों को जानकारी देगी और राजस्थान में आरएलपी पार्टी की सरकार बनेगी ।

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो आरएलपी को तीसरे विकल्प के रूप में चुनना होग मुझे किस गरीबों युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। इससे पूर्व पूर् राजस्थान राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सत्ता संकल्प यात्रा सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ सिवाना पहुंची। कार्यकर्ताओं ने रालोपा सुप्रीमो बेनीवाल का भव्य स्वागत किया, बेनीवाल ने लोगों का अभिवादन किया। सत्ता संकल्प यात्रा के माध्यम से रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सिवाना स्थित चम्पावड़ी के पास जनसभा के माध्यम से चुनावी समर का ऐलान किया।

जनसभा में बेनिवाल ने राज्य में सत्ता परिवर्त्तन की हुंकार भरते हुए कहा कि अब राज्य की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों से ऊबकर तीसरे विकल्प की तलाश में है। उन्होंने आरएलपी को राज्य में तीसरा विकल्प बताते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने तो बारी बारी से सत्ता में आने की साठगांठ कर रखी है। बेनीवाल ने राजस्थान को टोल फ्री, बिजली फ्री, अबलाओं की चीख से मुक्त मजबूत कानून, भ्रष्टाचार से मुक्त राजस्थान बनाने तथा गरीबों, किसानों व युवाओं के सुदृढ भविष्य का वादा किया। उसके बाद सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मीडिया से रूबरू हुए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version