Home rajasthan सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक समरसता को देते हैं बढ़ावा -भजनलाल

सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक समरसता को देते हैं बढ़ावा -भजनलाल

0

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे ब्यावर द्वारका
  • महिलाओं के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा

ब्यावर/जयपुर, 16 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की धरती शौर्य और त्याग की भूमि है। यहां के वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान जैसे शूरवीरों की वीरता से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। पृथ्वीराज चौहान ने कम आयु में ही शासन संभाला और अपने कुशल नेतृत्व से अपने साम्राज्य का विस्तार किया।

मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को ब्यावर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समापन समारोह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अच्छी सामाजिक परंपरा है। इससे फिजूलखर्ची पर रोक लगने के साथ ही समाज में एकता, सद्भाव और समरसता की भावना जाग्रत होती है।

नारी शक्ति के उत्थान के लिए संकल्पित राज्य सरकार
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्प समय में ही समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय फैसले किए हैं। संकल्प पत्र में किए गए लगभग 45 फीसदी वादे पूरे किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य वित्त आयोग के द्वारा क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत जिला नवाचार निधि के माध्यम से महिलाओं के स्किल डवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। इस प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से यहां की महिलाओं का कौशल विकास का कार्य किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का बढ़ा गौरव
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में आया परिवर्तन हम सब ने देखा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 10 वर्षों में गरीब कल्याण, देश का विकास, सीमाओं की सुरक्षा और विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने सहित सभी क्षेत्रों में देश का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन गरीबों, महिलाओं, किसानों एवं युवाओं के कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही किसानों के लिए सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी दी है। श्री मोदी के दस वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने अब तक गरीब परिवारों को 3 करोड़ से अधिक आवास, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज देने जैसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।

नागरिक होने का निभाएं कर्तव्य
श्री शर्मा ने आह्वान किया कि हम सब अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और हमारे आसपास मौजूद जरुरतमंद और वंचित व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण से ही ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ का संकल्प साकार होगा।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, सांसद श्रीमती महिमा कुमारी, विधायक श्री शंकर सिंह रावत, श्री हरि सिंह रावत, श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत, मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत श्री नरेश पुरी जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक श्री निम्बाराम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किए आशापुरा माताजी मंदिर में दर्शनइससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ब्यावर पहुंचने पर हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री आशापुरा माता मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने आशापुरा मंदिर परिसर में स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको भी नमन किया। शर्मा ने इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी प्रदान किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version