जयपुर। गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सौजन्य से 13 वर्षीय छात्रा सानवी, 10 वर्षीय मानवी, 8 वर्षीय जयादित्य एव डॉ अनिता गौतम ने पेपर क्विलिंग द्वारा 400 स्क्वायर फ़ीट का मोजैक बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज समिति के सचिव मनोज सोनी एवं सहकारिता मंत्री के विशिष्ट सहायक आर.ए.एस अधिकारी आशीष शर्मा, थे।
यह मोजैक भारत की महान विभूतियों को समर्पित है जिन्होंने विश्व पटल पर भारत का नाम ऊँचा किया है ।
जिनमें इंदिरा गांधी, सरोजिनी नायडू, मदर टेरेसा, सावित्रीबाई फूले, लता मंगेशकर एवं मैरीकॉम शामिल है। यह चित्र 8 महीने के अथक प्रयास से बनाए गए हैं। इसमें करीब 47250 पेपर क्विलिंग व 10 लीटर ग्लू का उपयोग हुआ है। सानवी गौतम ने बताया कि इस मौजेक के जरिए बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया है और इन सभी हस्तियों की जीवनी प्रेरणा दायक व अनुकरणीय है। बेटी को पढ़ने के अवसर देने से वह अपने तथा परिवार, समाज और पूरे भारतवर्ष का नाम विश्व में गौरवान्वित करेगी ऐसा पूर्ण विश्वास है ।