Home rajasthan सांसद राजकुमार रोत का समदड़ी में भील समाज ने किया स्वागत

सांसद राजकुमार रोत का समदड़ी में भील समाज ने किया स्वागत

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

समदड़ी:बालोतरा। प्रेम सोनीसमदड़ी कस्बे में डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत का समदड़ी में पहली बार पहुंचने पर उनका भील समाज नियाति भवन के बाहर राजस्थानी परंपरा के अनुसार नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर सांसद रोत का ढोल ढमाको के साथ भाव्य स्वागत किया गया । वहीं सांसद राजकुमार रोत नें सिर पर कलश धारण किए हुए बालिकाओं के कलश में पैसे डाल उनका पूजन कर शबरी माता और वाल्मीकि के दर्शन किए। उसके बाद सभी आदिवासी भाइयों ने सांसद राजकुमार रोत को साफा माला पहनाकर बहुमान किया । वही पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल परिहार ने भी साफा माला पहनाई । वही कांग्रेस के नेता जाकिर हुसैन पठान ने भी सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया। वही उसके बाद डीजे की धुन पर ऊंट पर सवार सांसद राजकुमार रोत का समदड़ी में रोड शो आयोजित हुआ। वहीं रोड शो शबरी माता मंदिर से लगाकर गौर का चौक पहुंचे । जहां पर जगह-जगह सांसद का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। आदिवासी भाइयो द्वारा जेसीबी से ऊंट पर सवार सांसद महोदय का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया । जोर-जोर से नारे लगाते हुए आया रे आया आदिवासी शेर आया के नारों से कस्बा गूंजायमान हो उठा । सांसद राजकुमार रोत ऊंट पर सवारी करते हुए रोड शो निकाला। रोड शो की रैली में सैकड़ो की तादाद में भील समाज के लोग व बड़ी संख्या में बुजुर्ग एवं महिलाएं भी शामिल हुए । रोड शो में डीजे की धुन पर युवा नाचते गाते हुए राजकीय खेल मैदान रैली पहुंचने पर युवाओं द्वारा एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारे लगाए गए। रैली खेल मैदान पहुंचने पर आमसभा का आयोजन किया गया ।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा पर तंज कस्ते कहा की उनके भाजपा प्रदेश प्रभारी कहते हैं कि आदिवासी क्षेत्र में 75 सालों में जो काम नहीं हुआ वह काम आज सांसद राजकुमार रोत कर रहे हैं । वही प्रदेशाध्यक्ष उन पर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं । अब जनता सब समझ रही हैं कि कौन क्या बोल रहे है इस पर मैं अब ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा ,क्योंकि जनता जनार्दन है सब जानती हैं कौन क्या है और कौन क्या नहीं है । कहा कि प्रदेश की 6 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता लोकतंत्र का एहसास अच्छे से करती है इस चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी भी 2 से 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी का स्वतंत्र चुनाव लड़ना लगभग तय है पार्टी गठबंधन को लेकर चर्चा करेगी लेकिन जहां तक संभावना है हम स्वतंत्र चुनाव लड़ेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version