लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर।(आर एन सांवरिया) महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, सीतापुरा, जयपुर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “फार्मासिस्ट्स मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स” रखी गई, और रक्तदान महादान का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकालकर की गई। इसके बाद, कॉलेज के निर्देशक श्री अजय अग्रवाल जी और प्राचार्य डॉ. दिलीप अग्रवाल जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभी को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार (Asst. Analyst, DTL Jaipur) ने छात्रों को प्रेरणादायक विचारों से नवाजा।
इस वर्ष, मौसमी बीमारियों और रक्त की कमी को देखते हुए, महात्मा गांधी कॉलेज और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सहयोग से एक “रक्तदान शिविर” आयोजित किया गया। इस शिविर में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया, जिससे एक प्रेरणादायक संदेश फैला।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका और उनकी जिम्मेदारियों के महत्व के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर फार्मासिस्ट के रूप में समाज में योगदान देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कीं, जैसे कि क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रेजेंटेशन।
प्रतियोगिता के परिणाम:
क्विज प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: अमन यादव (बी. फार्म फाइनल ईयर), कमल मामोदिया (डी. फार्म सेकंड ईयर), पिंटू शर्मा (डी. फार्म सेकंड ईयर), विवेक सिरोहिया (बी. फार्म 3rd ईयर), अंकित सिंह (डी. फार्म फर्स्ट ईयर)
नुक्कड़ नाटक:
थीम: “थैलेसीमिया जागरूकता”
विजेता: पारस शर्मा (बी. फार्म फाइनल ईयर), अंकित जैन (बी. फार्म 3rd ईयर), विशाल जैन (3rd ईयर), घनश्याम शर्मा (3rd ईयर)
पोस्टर प्रेजेंटेशन:
प्रथम स्थान: मोह. सकीब और जयदीप (डी. फार्म सेकंड ईयर)
द्वितीय स्थान: तन्नु शर्मा (बी. फार्म 3rd ईयर), जुनैद बेग और मो. आरिफ (डी. फार्म फर्स्ट ईयर)
इस कार्यक्रम ने छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर विचार करने का एक मंच प्रदान किया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इसी के साथ विश्व फार्मासिस्ट दिवस का कार्यक्रम समाप्त हुआ।