सुमेरपुर। सुमेरपुर शहर में एक लड़की को भगाकर ले जाने के मामले को लेकर लड़की के परिजनों में भारी रोष है। परिजनों ने हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर रोष जताया। परिजन थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाली एएसपी हर्ष रत्नू, सुमेरपुर सीओ भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुमेरपुर के अलावा सांडेराव, नाना, तखतगढ़ से अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर थाने को छावनी में तब्दील किया। पुलिस अधिकारी पल पल की जानकारी उच्चाधिकारियों को लेकर आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। इधर मामले को लव जिहाद बताते हुए हिन्दू वादी संगठन लड़की को शीघ्र बरामद करने और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग पर अंडे हुए हैं। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।