मित्रपुरा, सवाई माधोपुर । (नरेंद्र सिंह राजावत संवाददाता) पुलिस अधिक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में मित्रपुरा थाना अधिकारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बजरी रैकी करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सुचना मिली की एक बोलेरो गाड़ी जिसके शीशे पर काली फिल्म लगा रखी है। पुलिस पहुंची कार्यवाही कर तीन व्यक्तियों और एक बोलेरो को थाना लाया गया। पुछताछ के दौरान उन्होंने बजरी का धंधा करने बताया है।यह दिलखुश पुत्र गज्जीराम मीणा,जतीराम पुत्र घमंडी मीणा, हेमराज पुत्र मथरालाल बैरवा निवासी दिवाडा थाना मलारना डूंगर के रहने वाले है।तीनों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना अधिकारी यशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मदनलाल,कांस्टेबल कैलाश चंद,सोनाराम मौजूद रहे।