कोटा। खबर कोटा से जहां बेरोजगारों को नौकरी का ख्वाब दिखाकर लाखों की ठगी करने का खुलासा हुआ है। कोटा के रामगंज मंडी इलाके में शातिर बदमाशों ने फर्जी नियुक्तियां देकर ठगी की। जयपुर मुख्यालय से लेटर जारी कर फर्जी नियुक्तियां दे दी। जब पीड़ित जॉइनिंग करने पहुंचे तब उन्हें हकीकत का मालूम चला । पीड़ित में कोटा रीको के अधिकारियों से शिकायत की । जब पीड़ित ने कोटा रीको के सहायक महाप्रबंधक एसके गर्ग को नियुक्ति के दस्तावेज दिखाए तो उन्होंने एजीएम जयपुर मुख्यालय भेजकर जांच कराई। जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ । जयपुर से कार्यालय पर तैनात तो चपरासी संदेह के घेरे में नजर आ रहे हैं । माना जा रहा है कि 25000 से ₹2 लाख रुपए लेकर यह फर्जी नियुक्ति पत्र आर एस अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किए गए। रामगंज मंडी, इटावा, सुल्तानपुर ,मंडाना , करौली सहित पूरे प्रदेश में बेरोजगारों को लाखों रुपए में ऐसे फर्जी नियुक्ति पत्र बेचने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।