Home rajasthan राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने...

राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

0

जयपुरकांग्रेस नेता राहुल गॉंधी को भाजपा द्वारा रावण रूप में चित्रित करने तथा राहुल गॉंधी के विरूद्ध नफरत एवं हिंसा का माहौल बनाने का भाजपा द्वारा कुत्सित प्रयास करने के विरोध में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें  डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा के शासन से समाज का हर वर्ग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता  राहुल गांधी ने भाजपा सरकार द्वारा समाज में नफरत का जहर घोलने के विरुद्ध तथा समाज में भाईचारा कायम करने हेतु भारत जोड़ो यात्रा के रूप में बड़ा अभियान प्रारम्भ किया जिससे प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा नेता भयभीत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के पश्चात जो दुष्प्रचार भाजपा ने कांग्रेस नेता  राहुल गांधी के विरुद्ध किया था उसका अंत हो गया है और भाजपा की असलियत जनता के सामने उजागर हो गई है। 
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस अथवा इण्डिया गठबंधन सत्ता में नहीं आ जाए उसके लिए भाजपा द्वारा घृणित षड्यंत्र किया जा रहा है जिसके उजागर होने पर जनता के बीच भाजपा की साख समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने षडयंत्रपूर्वक कांग्रेस नेता  राहुल गांधी को रावण के रूप में पेश किया है और जैसे पूर्व में गोडसे ने महात्मा गांधी को रावण के रूप में पेश कर हत्या करी इस इरादे के तहत सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा कांग्रेस नेता  राहुल गांधी के विरुद्ध नफरत एवं हिंसा का माहौल कायम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं केन्द्र सरकार उनके विरुद्ध आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेता  राहुल गांधी को अपने रास्ते से हटाना चाहती है, इसलिए षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा निम्न स्तर की राजनीति कर रही है और ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है तथा आज के अखबार में  सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो टिप्पणी ईडी के विरुद्ध की गई है उससे संवैधानिक संस्थान की साख मिट्टी में मिल गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से डरते नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रावण के रूप में प्रस्तुत कर भाजपा ने अपनी नाथूराम गोडसे वादी सोच को साबित किया है। उन्होंने कहा कि देश में भाईचारा कायम रखने के लिए कांग्रेस के समस्त नेता एवं कार्यकर्ता हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के महान् नेताओं ने अनेकों तकलीफ उठाकर देश को आजाद करवाया तथा यह देश भाजपा की जागीर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे तथ्यों के आधार पर राजनीति करती है, इसलिए भाजपा का निकट भविष्य में अंत निश्चित है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि यह मौका सडक़ पर उतर कर पार्टी को मजबूत करने का है तथा जो कार्यकर्ता सडक़ पर उतरेगा जनता के बीच रहेगा वही आगे बढ़ेगा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सभागार में सभा की, इसके पश्चात् भाजपा द्वारा  राहुल गॉंधी को रावण के रूप में चित्रित करने के विरोध में प्रदेशाध्यक्ष  डोटासरा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जुलूस निकाला एवं भाजपा के विरूद्ध प्रदर्शन किया।




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version