किशनगढ़ रेनवाल,। ( नवीन कुमावत वरिष्ठ संवाददाता) खबर जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल से हैं जहां राष्ट्रीय करणी सेव के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का रेनवाल पहुंचने पर राजपूत समाज के लोगों ने स्वागत किया। शेखावत में रणजीत सिंह भैसलाना को राष्ट्रीय करणी सेना के रेनवाल तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया। जोबनेर रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुई मीटिंग में रणजीत सिंह की नियुक्ति की गई। राजपूत सभा फुलेरा विधानसभा महामंत्री दौलत सिंह खंगारोत ने दी जानकारी। तहसील अध्यक्ष नियुक्त होने पर रणजीत सिंह को सभी ने बधाई और शुभकामनाएं