जमवारामगढ़। (वसीम अकरम संवाददाता) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दी जमवारामगढ़ को बड़ी सौगात,परिवर्तित बजट वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घोषणा की। विधायक महेंद्र पाल मीणा की अनुशंसा से जमवारामगढ़ के रायसर में खुलेगा ट्रोमा सेंटर,
महंगेश्वर महादेव मंदिर महंगी एवं दांत माता मंदिर जमवारामगढ़ के जीर्णोद्धार एवं सोंदर्यीकरण संबंधित कार्य,आंधी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आंधी 132 केवी Gss का 220 kv जीएसएस में क्रमोन्नयन, धूलारावजी और बोरा बावड़ी जिर्णोद्धार कार्यों की घोषणा, होने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक महेंद्र पाल मीणा और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जताया आभार,