Home rajasthan राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

0

कहा कि लोगों की समस्या को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए।

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सिरोही।( तुषार पुरोहित वरिष्ठ संवाददाता) राज मंत्री ओटाराम देवासी ने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारी व पार्षदों ने सिरोही शहर की समस्या से अवगत कराया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि सीवरेज, पानी, सड़क की समस्याओं को लेकर आए दिन सिरोही शहर के लोगो मे काफी रोष को देखते हुए राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने नगर परिषद आयुक्त, रुड़ीप अधिकारी, एलएनटी कंपनी के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, पीएचडी विभाग के अधिकारी, एचपी गैस के अधिकारियों के साथ को बुलाकर फटकार लगाते हुए कहा कि शहर में लोगों की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए कहा । भाजपा पदाधिकारी व पार्षदों ने शहर की समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि सीवरेज व गैस का जो कार्य चल रहा है, उससे आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड खोद देते हैं लेकिन उन्हें कहीं महीना तक ठीक नहीं किया जाता। बारिश के टाइम में लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। करीब तीन चार महीने पहले पीडब्ल्यूडी, एलएनटी कंपनी व नगर परिषद द्वारा शहर की सड़के बनाई है। घटिया काम की वजह से वह धस रही है और जगह-जगह पर खड़े हैं।

एलएनटी कंपनी द्वारा वार्डों में चैंबर बनाए गए हैं वह भी ऊपर नीचे बने हुए हैं जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में पानी की समस्या को लेकर पीएचडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। शहर में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा सड़को पर होने की वजह से आये दिन लोगो के साथ हादसे होते है। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने शहर की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए और आगे से मुझे कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। शहर में लोगों की जो भी समस्या वह दूर करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version