जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक प्रतिस्पर्धा सहित राजस्थान में खेलों के प्रति सर्वश्रेष्ठ माहौल तैयार हुआ है । इनमें गांव की खेल प्रतिभाओं को ऐसे मौके मिले हैं जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिवार ,गांव ,ढाणी और जिले की पहचान पूरे देश और विदेश में कायम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास होगा कि गांव में खेलों के मैदान का विकास हो। संसाधनों और सुविधाओं की कोई कमी नहीं है ,जिससे खिलाड़ी अपने भविष्य को लेकर मस्त रहे । जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे ।ग्रामीणों के माध्यम से दिखाएं दमखम दिखाया है इसमें 10 लाख महिलाएं और 30 लाख खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ,विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी मैं भी मैच खेला । मुख्यमंत्री ने समारोह में विजेता टीमों को प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।समापन समारोह में जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, कृष्णा पूनिया , मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ,राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ,नवलगढ़ के विधायक राजकुमार शर्मा, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी सहित हजारों खिलाड़ी मौजूद रहे।