जयपुर। महिला को बंधक बनाकर लूट की साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश। पुलिस आरोपी भांजे निखिल सैनी और मौसी को गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त प्रह्लाद कृष्णिया ने बताया कि जब मौके का अवलोकन किया , फोन की लोकेशन अन्य सबूतों के आधार पर जब पीड़ित महिला से पूछताछ की गई और उसके मोबाइल को खंगाला गया तो उसमें एक ही व्यक्ति से बातचीत की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने मोबाइल जिस पर बातचीत की गई थी उससे संपर्क किया गया तो वह मोबाइल निखिल सैनी का ही निकला । निखिल सैनी से बातचीत कर पूछताछ करने पर उसने वारदात करना कबूल करना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 10:30 रामधन सैनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था । उनकी शिकायत पर रामधन सैनी के भांजे निखिल सैनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी मौसी और भांजे से लूट का सारा सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में परिजनों को संदिग्ध मानते हुए सभी की कॉल डिटेल का खंगाली तो परिजनों की संलिप्तता भी सामने आई। पहले पुलिस पुत्रवधू को ही संदिग्ध मानकर चल रही थी । पुलिस को पुत्र वधू के पास मिला मोबाइल भी भांजे निखिल का ही निकला। जिससे वह पहले यूज़ करता था।
महिला चाहती थी पति से तलाक
पुलिस ने बताया कि महिला और उसके पति का विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था और महिला पति से तलाक लेना चाहती थी । इससे पूर्व ही जब महिला ससुराल से मोटी रकम भी ऐंठना चाहती थी। इसी कड़ी में उसने भांजे निखिल सैनी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई, जो पिछले 3 महीने से सिरे नहीं चढ़ पाई। जैसे ही 9 फरवरी को निखिल को मौका मिला तो उसने 2 किलो सोने के जेवरात और 11:30 लाख रुपए नगद लूट लिए। इस पर महिला ने कहानी बनाई कि 3 लोगों ने किराया का मकान लेने के बहाने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर घर में लूटपाट की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।