चुरू जिले में थाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
महिला की मंदिर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, आरोपी पुजारी गिरफ्तार
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर चूरू । (सुनील शर्मा) कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 स्थित मंदिर में दर्शन करने गई महिला की सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा कर पुलिस ने मंदिर के पुजारी आरोपी दीपक शर्मा पुत्र महेश कुमार निवासी भूरी का बास थाना बुहाना झुंझुनू को गिरफ्तार कर लिया है।
गोगामेड़ी मंदिर में हुई थी महिला की मौत
एसपी जय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में 5 सितंबर को वार्ड नंबर 35 निवासी नरेंद्र कुमार प्रजापत ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई योगेश की पत्नी पूनम कल गोगामेड़ी मंदिर में भजन कीर्तन के लिए गई थी। अचानक चक्कर आने की वजह से गिर गई। इलाज के लिए भरतीया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी में हुआ हत्या का खुलासा
घटना स्थल के निरीक्षण, गवाहों के बयान, मृतका के शरीर पर लगी चोटों से मामला सन्दिग्ध पाए जाने पर एसपी यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ सुनील कुमार झाझडिया के सुपरविजन में टीम गठित कर घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के निर्देश दिए गए। एसएचओ कोतवाली मुकुट बिहारी व कांस्टेबल राकेश कुमार व सुनील कुमार ने गोपनीय तरीके से वास्तविकता के संबंध में तथ्य जुटाने शुरू किये।
घटना के संबंध में लोगों से जानकारी जुटाई गई, सीसीटीवी फुटेज व मृतका के मोबाइल की सीडीआर का तकनीकी रूप से गहन विश्लेषण किया गया, जिसमें मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा की भूमिका सन्दिग्ध पाई गई। इसी दौरान बुधवार को मृतका पूनम के पति योगेश ने भी दीपक पर हत्या का शक जताया। आरोपी दीपक शर्मा मंदिर से फरार हो गया था। जिसे कांस्टेबल राकेश कुमार व सुनील कुमार ने बस से दिल्ली फरार होने के प्रयास में रामनगर तिराहा बिसाऊ रोड चूरू से दस्तयाब कर लिया।
घटना का कारण आरोपी से थे घनिष्ठ संबंध, बाहर जाने से किया इंकार तो की हत्या
प्रारंभिक अनुसंधान में आरोपी दीपक शर्मा व मृतका पूनम के मध्य घनिष्ठ संबंध होना पाए गए हैं। आरोपी ने हत्या का कारण पूनम द्वारा चूरू से बाहर जाने से मना करने व जाने पर फंसा देने की धमकी देना बताया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी दीपक से घटना के संबंध में गहन अनुसंधान कर रही है।