जयपुर। डॉ. प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री, राजस्थान बनने पर , बैरवा शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति के अध्यक्ष एस.के. बैरवा के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों द्वारा उनके निजी आवास पर माला, साफा गुलदस्ते आदि से स्वागत किया गया तथा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस स्वागत वेला में समिति के पदाधिकारी आर आर सुलानिया, हरी राम नागरवाल, प्रभुलाल बैरवा, अमर चंद बैरवा, डॉ. विजय लाल बैरवा, किशन लाल बंशीवाल, रामफूल बैरवा, मूल चंद बैरवा, के के टाटीवाल, बजरंगलाल धवन, विनोद कुमार बैरवा, बाबूलाल बैरवा (एडवोकेट), धर्मराज बैरवा, मदन चंद बैरवा आदि गणमान्य उपस्थित रहे। भैरव शिक्षा समिति के अध्यक्ष एसके बैरवा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश के नेतृत्व का भी आभार जताया और कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने बैरवा समाज के लोगों को 6 टिकट दिए हैं और सभी 6 उम्मीदवार चुनाव जीत कर आए हैं। राजस्थान में कुल 34 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। उसमें 23 सीट अनुसूचित जाति के लोगों ने जीती है। ऐसे में अनुसूचित जाति को सत्ता में पूरी भागीदारी मिलेगी तो आगे भी भाजपा को इसका लाभ मिलेगा।