Home latest बीसलपुर बांध छलका, मंत्री रावत ने खोले दो गेट

बीसलपुर बांध छलका, मंत्री रावत ने खोले दो गेट

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बीसलपुर टोंक। ( कजोड़ गुर्जर ) प्रदेश की राजधानी जयपुर, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा की लाइफ लाइन कहे जाने वाला बीसलपुर बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.5 मीटर होने पर जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया,सायरन बजाकर अलर्ट किया ।


मंत्री सुरेश रावत ने पुजार सुनकर खुले दो गेट
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी बिसलपुर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद गेट नं 9,10 लगभग 1 मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240906-WA0028.mp4

सितंबर माह में लगभग 21 साल बाद बांध के गेट खोले गये है। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इंद्रदेव पर मेहरबानी की बात कही । प्रदेश में अधिकांश बांध भर चुके हैं अच्छा मानसून होने से बीसलपुर के गेट खोले गए हैं।
मंत्री ने कहा पानी को व्यवस्थित करने को लेकर कहा कि हमारे इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं किसानों को भी इस बार भरपूर पानी मिलेगा।
ईआरसीपी को लेकर हमारी डीपीआईआर तैयार है,
ईआरसीपी का कार्य पूर्ण होने पर बीसलपुर बांध हमेशा लबालब भरा रहेगा। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता पूर्ण होने से जिले सहित प्रदेश में खुशी की लहर किसानों ने भी एक दूसरे को बधाई दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version