Home latest बीजेपी राजस्थान में होर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देना चाहती है, लेकिन ...

बीजेपी राजस्थान में होर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देना चाहती है, लेकिन विधायक बिकने वाले नहीं है- गहलोत

0

जयपुर। राज्यसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि बीजेपी राजस्थान में भी होर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देना चाहती है। इसलिए सुभाष चंद्रा जी को समर्थन देकर खड़ा किया है। जिससे विधायकों की खरीद फरोख्त कर सके। लेकिन ये राजस्थान है यहां विधायक पैसे के दम पर वोट नहीं देते है। इससे पूर्व भी बीजेपी ने सरकार को गिराने के लिए विधायकों को खरीदने का प्रयास किया था। तब भी उन्हें मात ही मिली थी। अब भी राजस्थान के विधायक इनके बहकावे में नहीं आने वाले। जिन विधायकों ने कांग्रेस की सरकार बचाई थी वे ही राज्यसभा की तीनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताएंगे। गहलोत बोले जब राजस्थान में बीजेपी के पास एक ही राज्यसभा उम्मीदवार जिताने के लिए विधायकों का बहुमत है तो दूसरे को समर्थन देने का मतलब है वे प्रदेश में भी खरीद फरोख्त को बढ़ावा देना चाहते है। लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। यहां कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय विधायक, बीटीपी और माकपा विधायकों का भी साथ मिलेगा। सब साथ- साथ है। सब मिलकर तीनों सीटों पर कांग्रेस को जिताएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version