Home rajasthan बीजेपी का ब्लैक पेपर बौखलाहट का सबूत -मीना

बीजेपी का ब्लैक पेपर बौखलाहट का सबूत -मीना

0

जयपुर। कांग्रेस नेता शिवजी लाल मीना ने कहा है कि
मंगलवार को जिला परिषद और पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने जो ब्लैक पेपर जारी किया है, वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुशासन व कोरोना के अच्छे प्रबंधन ,उनकी अच्छी कार्यप्रणाली के प्रति बौखलाहट का सबूत है।
शिवजी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राजस्थान भाजपा मोदी सरकार की गलत कार्यप्रणाली को छुपाने के लिए ऐसे ढोंग करती रहती है।पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, किसान सड़कों पर हैं,महंगाई आसमान छू रही है, रसोई गैस सिलेंडर 900 रुपये के करीब है,बेरोजगारी से करोड़ों लोग दुःखी हैं,युवपीढ़ी बेरोजगारी से त्रस्त है,कोरोना प्रबंधन खराब रहने,ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा समय पर राज्यों को न करने से हजारों मौत होने की बातें क्या दर्शाती हैं।
शिवजी ने कहा ब्लैक पेपर तो भाजपा को कांग्रेस सरकार के लिए नहीं, बल्कि मोदी सरकार के कुशासन के खिलाफ निकालने की जरूरत है।राजस्थान सरकार के कोरोना प्रबंधन की तो प्रधानमंत्री तक ने तारीफ की है, वहीं राजस्थान सरकार चिरंजीवी योजना लागू कर आम आदमी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने जैसे कदम उठा रही है। भाजपा के आरोप निराधार व बेबुनियाद हैं। मीना ने कहा 6 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस सभी जगह जीत का परचम फहराएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version