Home rajasthan बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

0

जयपुर। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौपा। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज भवन पहुंचा। राज भवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान की मौजूदा हालात से अवगत कराया। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राज्यपाल को बताया कि प्रदेश में पिछले 48 घंटे में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। महिला अत्याचारों में अचानक बढ़ोतरी हो गई है । प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में दो ममेरी बहनों ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि वह छेड़छाड़ से परेशान थी । पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इसी तरह से कई घटनाएं लगातार हो रही है, जिससे महिला अत्याचार सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं । महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है ।लूट, चोरी, डकैती जैसी घटनाएं बढ़ रही है और सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है । राठौड़ ने राज्यपाल से राजस्थान सरकार को निर्देशित करने की मांग की है, साथ ही गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र सिंह राठौड़, सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, सांसद रामचरण बोहरा ,राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ,जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ,जिला प्रमुख राम चोपड़ा ,पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, विधायक अशोक लाहोटी ,राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर, सरदार अजय पाल सिंह ,प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version