Home latest प्रशासन शहरों के संग अभियान में वर्षो पुराने प्रकरणों का हुआ निस्तारण

प्रशासन शहरों के संग अभियान में वर्षो पुराने प्रकरणों का हुआ निस्तारण

0

सुमेरपुर।(अरविंद कुमार) 15 जुलाई से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण में लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। सुमेरपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड संख्या 1 से लेकर 35 वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा । इस कड़ी में मंगलवार को वार्ड संख्या 14 में प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड़, अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी , पार्षद रमेश कुमार राखेचा की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया ।वार्ड में दो दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया जाता है। दूसरे दिन नगर पालिका प्रशासन ने 28 पत्ते वितरित किए। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद के हाथों से वितरित किए गए । अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया कि शिविर में कई वर्षों पुराने लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया । सुमेरपुर नगर पालिका पट्टा वितरण करने में जोधपुर संभाग में पहले स्थान पर है और राज्य में दूसरे स्थान पर है।

5000 पट्टा वितरण का रखा लक्ष्य

उन्होंने बताया कि शिविर में 5000 पट्टे वितरित करेंगे ।शिविर में वार्ड वासियों के अन्य काम भी किए जा रहे हैं।जिससे लोगों में खुशी का माहौल है, जो लोग सालों से बगैर पट्टे के थे उन्हें पट्टे मिलने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।सभी इस बात के लिए गहलोत सरकार की तारीफ कर रहे हैं और उनका आभार भी व्यक्त कर रहे हैं।

Previous articleजवाई बांध में पानी की आवक शुरू, चेहरे खिले
Next articleवाराणसी नमो घाट पर लगे टैक्स का विरोध
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version