टोंक।प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट नेेे आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन पं.स. टोड़ारायसिंह के ग्राम मोडियाला (मोरभाटियान), खरेडा, सेंतीवास (खरेड़ा) तथा गणेती में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ग्रामीणों एवं आमजन से संवाद किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही टोंक जिला न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। पायलट ने टोंक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन, ट्रोमा हॉस्पीटल, गहलोद पुलिया सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इससे पहले पायलट ने सर्किट हाउस में टोंक प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक लेकर प्रगतिरत कार्यो की रिपोर्ट ली।
पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच केवल विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए नहीं आया हूं। मैं आपको आपके क्षेत्रों में हुए विकास कार्यो के लिए साधुवाद देने आया हूं। आपके गांव, ढाणी, तक विकास कार्यों का लाभ मिले इसके लिए छोटा सा प्रयास है।