सुमेरपुर तगतगढ़शुक्रवार शाम को तखतगढ थाना अधिकारी कैलाश दान चारण के नेतृत्व में कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया,आपको बता दे कि आगामी 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर चुनाव आयोग,जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है,थाना अधिकारी कैलाश दान चारण ने बताया कि फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू हुआ जो विभिन्न इलाकों से होता हुआ पुनः थाना परिसर पहुंचा। फ्लैग मार्च में राजस्थान पुलिस व अर्ध सैनिक बलों ने भाग लिया। फ्लैग मार्च। नगर के मुख्य बाजार से होते हुए नाग चौक व नेहरु रोड, जालोर चौराया नया बस स्टैंड होते हुए थाने पहुंचा। पुलिस ने आमजन में शांतिपूर्ण और भय मुक्त मतदान की अपील की। साथ ही मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की अपील की।