लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रतापनगर के तेजाजी चौक पर हुआ आयोजन
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का बुधवार को शहर में कई स्थानों पर साफा बंधवाकर एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। इनमे भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पीपलोदा, जिला मंत्री राजेंद्र कुमार रिंग्स्या एवं जिला आईटी संयोजक राजेश कुमावत बागावास शामिल हैं
तहसील स्तरीय कुमावत समाज विकास समिति रेनवाल के अध्यक्ष घनश्याम कुमावत के नेतृत्व में बुधवार को प्रतापनगर नया बास के तेजाजी चौक पर इन सभी नवनियुक्त भाजपा जिला पदाधिकारियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा बंधवाकर एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान तहसील स्तरीय कुमावत समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम कुमावत, संयोजक मदनलाल बडीवाल, ओंकारमल मारवाल, प्रदीप कुमावत, रामनारायण अनावडिया, सुरेंद्र कुमावत, बनवारी कुमावत, प्रभुदयाल कुमावत, सत्यनारायण कुमावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।