लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
धौलपुर। (मुनेश धाकरे) रील की सनक युवाओं की जान पर पड़ रही भारी, पार्वती नदी के एनीकट पर वीडियो शूट करने के चक्कर में दो युवक डूबे, एक युवक की मौत, दूसरे का पानी में नहीं लगा सुराग।
धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके में पार्वती नदी के सखवारा घाट स्थित एनिकट पर रील के लिए वीडियो शूट करने के चक्कर में दो युवक नदी में डूब गए। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी भंवर सिंह मौके पर पहुंच गए। जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। एक युवक को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक की एसडीआरएफ की टीम पानी में तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कोलारी गांव निवासी 30 वर्षीय दिलीप पुत्र गजाधर एवं 28 वर्षीय योगेश पुत्र शिव सिंह अपने अन्य दोस्तों के साथ सखवारा गांव स्थित पार्वती नदी के एनीकट पर रील बनाने के लिए वीडियो शूट करने गए थे। दोनों युवक एनीकट की पाल पर खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे। इसी दरमियान पानी के तेज बहाव में दोनों युवक बह गए। इसी दौरान दोनों युवकों के दो अन्य दोस्त भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पानी में डूब रहे युवकों को बचाने के लिए चीख पुकार मचाई। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पाकर कोलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने जिला मुख्यालय से सेल्फ डिफेंस एवं एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने दिलीप को नदी से निकाल लिया। जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया है। वही योगेश का अभी तक नदी में सुराग नहीं लग सका है। मौके पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। लोगों से जलाशय नदी तालाब आदि से दूर रहने की अपील की जा रही है। उसके बावजूद युवा फोटो और वीडियो के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने बताया पानी में डूबे हुए युवक योगेश का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वही दूसरे युवक दिलीप की डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।