:- साईड की बात को लेकर डॉक्टर दम्पति की गाङी को रोककर मारपीट व गाङी के शीशे तोङने का मामला
:-
फुलेरा । (हेमंत शर्मा वरिष्ठ संवाददाता ) खबर जयपुर के फुलेरा से है जहाँ 27 जुलाई को अपने ससुराल कुचामन सिटी से परिवार के साथ जयपुर जा रहे डॉ दम्पति के साथ मारपीट व उनकी गाडी स्विफ्ट के शीशे तोङ कर भागने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में फुलेरा पुलिस को सफलता मिली है ।
इस मामले में उच्च अधिकारियों के आदेश पर वृताधिकारी वृत सांभरलेक श्रीमति सारिका RPS के निर्देशन में थानाधिकारी बाबुलाल उ.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन व अज्ञात दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि 27 जुलाई को अपने ससुराल कुचामन सिटी से परिवार के साथ एक डॉ दम्पति जयपुर जा रहा था रास्ते में स्विफ्ट गाङी में बैठे दो लड़के उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे तभी फुलेरा थाना क्षेत्र के जयपुर-फलोदी स्टेट हाईवे पर भाग्य लक्ष्मी होटल के पास आरोपी अपने वाहन स्विफ्ट को डॉ दम्पति के वाहन के आगे लगाकर परिवादी के साथ मारपीट व डॉ दम्पति की गाडी स्विफ्ट के शीशे तोङ कर भाग गये की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित टीम गठीत कर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट वाहन के सीसीटीवी फुटेज खगालें व मुखबीर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी खेताराम पुत्र गोपाल राम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी चोसला, थाना नांवा, जिला कुचमान व शंकर लाल पुत्र दानाराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी त्योदा, सांभरलेक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया ।