Home latest तीन जिलों के लिए 30 करोड़ मंजूर – दिया कुमारी

तीन जिलों के लिए 30 करोड़ मंजूर – दिया कुमारी

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। रन सांवरिया प्रदेश के 3 ज़िलों बाँसवाड़ा,उदयपुर एवम् गंगानगर में अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों ,पुलों एवं अन्य भवनों की मरम्मत के लिए एसडीआरएफ़ से लगभग 30 करोड़ की स्वीकृति जारी की गयी है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाकर सड़को, बाँधो, नहरों,भवनों एवं पुलों को सुचारु करने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया की प्रदेश में अत्यधिक वर्षा /बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान हेतु यह स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया की 3 ज़िलों में 1497 कार्यों के लिए 29.25 करोड़ रुपय की स्वीकृति जारी की गई है।
ग़ौरतलब है कि इससे 14 ज़िलों में 5618 कार्यों के लिए 107 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

Previous articleअच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी
Next articleभाजपा नेता रितेश सोमानी का जन्म दिन मनाया
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version