Home rajasthan डॉक्टर शिवमंगल नागल को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

डॉक्टर शिवमंगल नागल को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

समदड़ी ,बालोतरा। (प्रेम सोनी) समदड़ी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शिवमंगल नागल के 33 वर्ष ड्यूटी उपरांत पूर्ण होने पर समस्त सीएससी स्टाफ द्वारा उनका विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम मेघवाल एवं पूर्व विधायक कान सिंह कोटडी एवं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ जगत नारायण स्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम मेघवाल ने कहा कि डॉक्टर शिवमंगल नागल का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा । इसलिए डॉक्टर नागल हमेशा लोगों के दिलों में बसे रहेंगे। उनकी याद हमेशा लोगों को प्रेरणादायक याद आती रहेगी। क्योंकि चाहे कोरोना काल हो या कोई भी आपदा हो हमेशा डॉक्टर शिवमंगल नागल इलाज के लिए बेतहाशा तत्पर रहे और लोगों की बखूबी सेवा की । आप चाहे जोधपुर में कहीं पर भी बड़े अस्पताल में रहे लेकिन आपके नाम से लोग इलाज के लिए आते रहेंगे और आप हमेशा उनकी सेवा करते रहेंगे। पूर्व विधायक कान सिंह कोटडी ने कहा कि डॉक्टर शिवमंगल नागल का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। हमेशा लोगों के इलाज के लिए जी जान से तत्पर रहे और लोगों का बखूबी अच्छा इलाज कर उनको स्वस्थ बनाने में अहम भागीदारी निभाई । इसीलिए जनता आपको कभी भूल नहीं पाएगी और आप जहां पर भी रहे भगवान से आशा करते हैं की इसी तरह लोगों का इलाज कर और समदड़ी की जनता भी आपसे इलाज के लिए आए तो आप हमेशा इसी तरह इलाज करते रहे। यही भगवान से आशा करते हैं वही डॉक्टर शिवमंगल नागल ने कहा कि भले में यहां से रिटायरमेंट हो चुका हूं लेकिन आप लोगों का स्नेह ओर प्यार यह मैं भुल नहीं पाऊंगा। क्योंकि आपका प्यार और स्नेह से मुझे लग नहीं रहा कि मैं रिटायरमेंट हो चुका हूं । इतना प्यार और आपकी उपस्थित देखकर मुझे लग नहीं रहा कि मेरा रिटायरमेंट यहां से हो गया है, भले ही में सरकारी स्तर पर मैं फ्री हो जाऊंगा लेकिन मैं आपकी सेवा करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा । मेरे रिटायर्डमेन के बाद भी मेरा सेवा का भाव हमेशा रहेगा जो भी मेरे भाई बहन मेरे पास इलाज हेतु आएंगे उनका में बखूबी से अपना मानकर उनका में इलाज करूंगा और मेरे 33 साल के कार्यकाल में मेरे समदड़ी की जनता का अपार स्नेह और प्यार मिला उसे में कभी भूल नहीं पाऊंगा । समदड़ी के लोगों का अस्पताल में काफी योगदान रहा चाहे कोरोना काल हो चाहे कैसी भी विपदा और परिस्थितिया आई हो उससे लड़ने के लिए हमेशा मेरे साथ समदड़ी की जनता खड़ी रही उसको मैं कभी भूला नहीं पाऊंगा । विदाई समारोह ढोल ढमाकों के साथ डॉक्टर शिवमंगल नागल को सभी अतिथियों द्वारा एवं समस्त अस्पताल स्टाफ द्वारा साफा माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया और ढ़ोल-ढमाकों के साथ खुशी मनाते हुए नाचते गाते हुए डॉक्टर शिवमंगल नागल को उनके क्वार्टर तक पहुंचा कर आए ।

2005 से सेवारत थे डॉक्टर शिवमंगल

2005 से पहले डॉक्टर शिवमंगल नागल धुंधाड़ा गांव के अस्पताल में अपनी ड्यूटी दे रहे थे उसके बाद 2005 में समदड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकी ड्यूटी जॉइनिंग हुई उसके बाद से ही वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एवं अस्पताल में प्रभारी के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी और दो बार जिला स्तरीय व एक बार राज्य स्तरीय पर सम्मानित भी हुए। वही आज दिन तक 33 वर्ष अस्पताल में अपनी सेवाएं देते हुए 33 वर्ष पूर्ण होने पर उनका विदाई समारोह रखा गया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version