बारां,मांगरोल। (नवलगौड़ संवाददाता) बारां शहर में देर रात डॉक्टर दंपति से चाकू की नोक पर हुई थी डकैती की घटना,24 घण्टे में बारां पुलिस ने पर्दापास कर दिया। बाराँ जिला अस्पताल के सामने डॉ उषा अग्रवाल सत्येंद्र अग्रवाल के घर पर हुई थी डकैती । घर के नौकर और 2 नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम। घटना के बाद एसपी राजकुमार चौधरी ने मौके पर पहुँचकर किया था मौका मुआयना। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी का कहना है कि डॉक्टर से कोई लूट के बाद जब इसकी तहकीकात की गई तो डॉ उषा शर्मा ने बताया कि नीचे वह क्लीनिक चलाते हैं और ऊपर के हिस्से में रहते हैं किडनी के पास में ही दिनेश गोस्वामी नाम के लड़के को मेडिकल स्टोर चलाने के लिए रखा हुआ है जो दिन में मेडिकल स्टोर में आए हुए पैसों का मुनाफा देने के लिए घर में आया जब वह घर में प्रवेश किया तो उसके साथ दो लड़के और थे उनको देखकर पूछा शर्मा ने विरोध जताया तो दिनेश गोस्वामी ने कहा कि यह सोनोग्राफी करने आए हैं इसी दौरान दोनों बदमाशों ने डॉक्टर उषा अग्रवाल को बलपूर्वक बंधक बना दिया और चाकू मारकर डराया उसके बाद घर में रखे 5 लाख रुपए नकद, सोने, चांदी के जेवर और एक हीरे की अंगूठी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने फोन नंबर और अन्य के माध्यम से दिनेश गोस्वामी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । तीसरा आरोपी फरार है ।पुलिस जल्दी ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेगी। राजकुमार चौधरी ने बताया कि बारां में इस तरह की घटनाएं होती नहीं है। लेकिन जब जांच पड़ताल की गई तो मामला घरेलू नौकर के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया पाया गया। जिससे पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया और वारदात का खुलासा कर दिया।