Home crime डेगाना एसडीएम कार्यालय का कनिष्ठ सहायक ट्रेप

डेगाना एसडीएम कार्यालय का कनिष्ठ सहायक ट्रेप

0

नागौर। ( श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता ) खबर नागौर से है जहां एसीबी इन दिनों एक्शन मोड में है और रिश्वतखोरों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। आज भी नागौर एसीबी टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में डेगाना में एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक अशोक को 9800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है ।

नागौर एसीबी की एएसपी कल्पना सोलंकी ने बताया की कनिष्ठ सहायक अशोक ने परिवादी रिछपाल राम के के.सी.सी. लोन में डिफाल्टर होने पर परिवादी द्वारा बैंक से सेटलमेंट के बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय डेगाना से परिवादी के विरूद्ध रोड़ा एक्ट की कार्यवाही बन्द कराने व जमीन के म्यूटेशन में बैंक का नाम हटाने की एवज में रिश्वत मांगी थी ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240730-WA0162.mp4
गर्दन झुका कर खड़ा हुआ ही है अशोक कुमार कनिष्क कनिष् सहायक

एसीबी को इस बारे में शिकायत मिली तो टीम ने पहले इसका सत्यापन कराया और आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अशोक को 9800/- रूपये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी अशोक को डेगाना डीवाईएसपी कार्यालय में लाकर एसीबी टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version