Home crime डामटी ग्राम मंदिर में बदमाशों ने तोड़ा दानपात्र,ले गए हजारों की नकदी

डामटी ग्राम मंदिर में बदमाशों ने तोड़ा दानपात्र,ले गए हजारों की नकदी

0

लक टुडे नेटवर्क

मांडलगढ़। केजरीवाल मेवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाडपुरा सर्किल के डामटी ग्राम स्थित चामुंडा माता जी के मंदिर से सोमवार रात्रि को अज्ञात बदमाश दान पात्र तोड़कर उसमें रखी नकदी व अन्य सामान ले गए। भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री से संतोष कुमार मेवाड़ा ने बताया कि रविवार रात्रि अज्ञात बदमाशों ने डामटी ग्राम स्थित चामुंडा माता जी मन्दिर पर लगे दानपात्र के ताले तोड़कर उसमें रखी करीब 15-16 हजार की नकदी व अन्य सामग्री पार कर गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह ग्रामीणों को मिली व घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। भाजपा युमो महामंत्री मेवाड़ा के सानिध्य में डामटी के ग्रामीणों में भगवान सिंह,महेंद्र सिंह,फोरुलाल,गोपाललाल देवीलाल,प्रभुलाल, लालूराम,रमेश सहित बड़ी संख्या में सभी मांडलगढ़ पुलिस थाने पहुंचे व थानाधिकारी चन्द्रप्रभात को ज्ञापन सौपकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। थानाधिकारी ने ग्रामीणों को जांच जल्द कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version