Home crime जैसलमेर पुलिस ने लपके को किया गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने लपके को किया गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जैसलमेर।(मनोज जैन )जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में आंपरेशन वेलकम के तहत पुलिस थाना सम द्वारा लपकों के विरूद्ध कार्यवाही कर लपके को किया गिरफतार । पुलिस ने लपकागिरी में प्रयुक्त थार जीप जब्त की। जैसलमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जहॉ पर वर्ष पर्यन्त हजारों देशी व विदेशी पर्यटक आते है। मगर स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने की घटना सामने आने पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आपरेशन वेलकम का आगाज किया गया हैं। जिसके क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण को लपकों के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में राजेश शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सम द्वारा लपकागिरी कर रहे गैरसायल सावण खां पुत्र दिलबरखां जाति मुसलमान निवासी गांगा पुलिस थाना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी सावण खां जो पर्यटकों को रूकवाकर अपने साथ होटल चलने व सफारी के लिये तंग व परेशान करते पाये जाने पर गिरफतार कर लपकागिरी में प्रयुक्त थार जीप नंबर जीजे 01 एचडब्ल्यू 4989 जब्त की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आॅपरेशन वेलकम के तहत आगामी समय में लपकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version