उदयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर पहुंचे । उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे जेपी नड्डा का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वागत किया।
इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का ढोल ताशा बजाकर अभिनंदन किया ।कार्यकर्ताओं में माला और दुपट्टा पहनने की होड मच गई। नागदा उदयपुर में उदयपुर संभाग के पदाधिकारी की बैठक लेंगे । विधानसभा चुनाव की दृष्टि से यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है । माना जा रहा है कि इस बार उदयपुर संभाग को जितना भारतीय जनता पार्टी जरूरी मान रही है चुनाव में भाजपा सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।