–अंबाला में खेल महाकुंभ में दिखाई प्रतिभा
गुरुग्राम। योगेश ऋषि का संवाददाता जीरो ग्रेविटी जिम्नास्टिक्स अकादमी के खिलाडिय़ों ने जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 मेडल जीते हैं।
अंबाला में 26 जुलाई से 28 जुलाई के बीच हुई प्रतियोगिता में जीरो ग्रेविटी जिम्नास्टिक्स अकादमी से मुस्कान घनघस ने 5 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल, आरना पिशरॉडी ने 4 सिल्वर मेडल, वाशु सैनी ने 1 गोल्ड व 1 सिल्वर, अवनी गोयल ने 1 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज मेडल, कनिशिका ने 1 ब्रॉन्ज, युग शर्मा ने 1 ब्रॉन्ज व विनीष ने 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता। इन खिलाडिय़ों की जीत पर कोच मनीष गोत्तम, विजय कुमार और अंजलि शमा ने बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।