Home rajasthan जिला कलक्टर ने दिए तीन चिकित्सकों 17 सीसी के नोटिस

जिला कलक्टर ने दिए तीन चिकित्सकों 17 सीसी के नोटिस

0

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात एवं डॉ. राजेन्द्र पालीवाल और ,वार्ड प्रभारी दीपक लखारा को 17 सीसी नोटिस जारी किया

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बालोतरा। (विरम देव) जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव मंगलवार को राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण को पहुंचे। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीजों की भारी भीड को देखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में चिकित्सकों के बैठने संबंधी वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही मरीज़ों के बैठने के लिए बैंच एवं स्टूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


जिला कलक्टर ने शिशु वार्ड, निःशुल्क दवाई केंद्र, प्रयोगशाला का निरीक्षण कर वार्डाे में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य योजना के मिल रहे लाभों की जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम पुछी। इस दौरान मरीज निरमा एवं डिम्पा कुमारी दोनों के डेंगू जांच राजकीय चिकित्सालय से न करवा निजी प्रयोगशाला से किया जाना पाया गया। इस मामले की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात एवं डॉ. राजेन्द्र पालीवाल को 17 सीसी नोटिस तथा वार्ड प्रभारी दीपक लखारा को 17 सीसी चार्टशीट जारी कर विभागीय कार्यवाही शुरू की।
जिला कलक्टर यादव ने चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बाहर की जांचे एवं दवाओं को लिखने पर मरीजों की समस्त जांचे मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत करने एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में समस्त दवाईयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। साथ ही सभी चिकित्सको को निर्देशित किया कि कोई भी बाहर की जांच एवं दवा ना लिखे।


उन्होंने चिकित्सालय में सोनोग्राफी, कलेवा योजना एवं मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से चिकित्सालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग से 55 लाख रूपये की लागत से करवाये जा रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात ने बताया कि रिफाईनरी के माध्यम से 40 लाख रूपये के उपकरण भी शीघ्र प्राप्त हो जायेंगे। इसके अलावा चिकित्सालय को शुगर जांच प्राप्त हो गई है तथा थॉयराईड मशीन भी 1-2 दिन में प्राप्त हो जायेगी। मशीन प्राप्त होने के पश्चात शुगर एवं थायराइड रोगियों को निःशुल्क जांच सभंव हो सकेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version