नेट थिएट पर शास्त्रीय संध्या मधुवंती
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर l नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज किशनगढ़ अजमेर के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक जुगल किशोर ने राग पहाड़ी में एक ठुमरी जा जा रे कगवा संदेशवा पिया पास ले जा, दिन बीते मोरे तड़पत तड़पत,रतिया कटी तारे गिन गिन को मध्यलय में बड़े सुरीले अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शकों की दाद पाई l
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार जुगल किशोर ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत राग मधुवंती में छोटा और बड़ा ख्याल विलंबितलय में काहे मान करे सखी री अब, बहुत दिनों से पिया घर आए, वा को मानावो धीरधरो को बड़े मनोयोग से गाकर अपनी गायकी का परिचय दिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया l
इनके साथ तबले पर शाहिद हुसैन खान ने अपनी संगत से कार्यक्रम को परवान चढ़ाया l
कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी, कैमरा मनोज स्वामी, संगीत विनोद सागर गढ़वाल,साउंड वीरेंद्र सिंह राठौड़ और मंच सज्जा जीवितेश शर्मा और अंकित शर्मा नोनू की रही