Home latest चूल्हा, चौका, छोड़ महिलाओं ने ग्रामीण ओलंपिक में दिखाया दमखम

चूल्हा, चौका, छोड़ महिलाओं ने ग्रामीण ओलंपिक में दिखाया दमखम

0

सुमेरपुर। ( अरविंद जोशी )राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेशभर में किया गया। सुमेरपुर पंचायत समिति की सभी 30 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। खास बात है कि इन खेलों के प्रति महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा गया। महिलाएं इनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आई । महिलाओं ने चूल्हा, चौका ,छोड़कर कबड्डी ,वॉलीबॉल, खो खो सहित अन्य खेलों में हाथ आजमाया ।विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। जवाईबांध ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संयोजक एवं सरपंच पुष्पादेवी, पंचायत समिति सदस्य जयनारायण सीपा व पीईईओ नवनीत गर्ग के सानिध्य में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राणावत ने बताया कि विजेता टीमों को पुरस्कार व चैम्पियन ट्रॉफी प्रदान की गई।

ग्राम पंचायत नोवी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सरपंच चंदा देवी राठौड़, उप सरपंच रमेश कुमार त्रिवेदी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश पालीवाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों का माला पहनाकर स्वागत किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, वालीबाल, क्रिकेट सहित अन्य कई खेल खेले गए।

कब्बडी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खो खो में बालिका विद्यालय, महिला कबड्डी टीम में उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम विजेता रही। सभी विजेता टीम को जनप्रतिनिधियों ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन दौरान बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत त्रिवेदी, महेश जोशी, देवाराम सुथार, विनोद राठौड़ सहित कई शिक्षक व ग्राम पंचायत के कार्मिक उपस्थित रहे। इसी प्रकार कोलीवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि उप सरपंच अर्जुन सुथार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य फूलाराम देवासी, समाजसेवी इंद्र सिंह जाखोडा,प्रधानाचार्य मोती सिंह राजपुरोहित मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version