Home rajasthan गैर सामाजिक कार्यों से समाज हो रहा है बदनाम, शिक्षा पर देना...

गैर सामाजिक कार्यों से समाज हो रहा है बदनाम, शिक्षा पर देना होगा जोर – एम जुबेर

0

कामां के गांवडी गाँव में हुई सभा, गाँव व आस-पास के ग्रामीण हुए शामिल

भरतपुर । राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता समृद्ध भारत अभियान संस्था द्वारा बृज मेवात जन जागृति अभियान के बैनर तले कामां पंचायत समिति क्षेत्र के गांवडी गाँव में बरौज जुमां की नवाज के बाद सरपंच आस खां के निवास पर मेव समाज के लोगों की एक सभा आयोजित हुई ! जिसमे मुख्य अतिथि समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीता राम गुप्ता उपस्थित थे तथा अध्यक्षता बृज मेवात जन जागृति अभियान के अध्यक्ष एम जुबेर खां ने की ! इस सभा में गांवडी एवं आसपास गाँवो के लोग मौजूद रहे !

सभा को संबोधित करते हुए सीता राम गुप्ता ने मेव समाज के प्रेम व भाई-चारे की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज कुछ युवाओं द्वारा ऐसे कार्य करने के कारण मेव समाज को बदनाम किया जा रहा है । ऐसे कार्यों को रोकने के लिए हम सबको मिलकर समझाइश करनी होगी, ताकि ये युवा समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें । उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रहे साइबर क्राइम, गोकशी, अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि इन कार्यों का इस्लाम में कोई स्थान नहीं है ।उन्होंने विश्वास दिलाया कि स्वरोजगार के लिए संस्था शीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी और पहाड़ी को अल्प संख्यक ब्लॉक बनवाने का प्रयास किया जायेगा ।

बृज मेवात जन जागृति अभियान के अध्यक्ष एम जुबेर खां ने कहाँ कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हमें शिक्षा से जुड़ना होगा, क्यूंकि शिक्षा न केवल विकास का मार्ग खोलती है बल्कि व्यक्ति में मानवता, कल्याण व सेवा की भावना पैदा करती है ! उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से आव्हान किया कि संस्था द्वारा गैर सामाजिक कार्यों की रोकथाम के अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हो और युवाओं को समझाइश करें उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का प्रयास जारी रखें !

सभा में जन जागृति अभियान के महामंत्री अकबर खान व अत्ताउल्लाह खान, जिला उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र मैं भी विचार व्यक्त किया। डॉ जाकिर हुसैन, डॉ सरफ़राज़ खान व एपीजे कलाम के चेयरमैन इकबाल खान का सम्मान किया गया । सभा में हाजर खां, साजिद हुसैन एडवोकेट, मा. इकबाल व अन्य समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे !

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version