लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
हिंडौन सिटी। आज खरैटा रोड पर अवैध मीट की दुकानों को नगर परिषद उड़नदस्ते ने बन्द कराया। इस दौरान नगर परिषद दस्ताने मीत के व्यापारियों को बगैर लाइसेंस के दुकान चलाने पर चालान करने और कार्रवाई करने के बात कही। आपको बता दे की खरैटा रोड पर कई अवैध मीट की दुकानें संचालित है, जिनसे लोग परेशान है। सबसे खास बात है की यह दुकानें बगैर किसी परमिशन के चल रही है। नगर परिषद दस्ता जब दुकानों को बंद कराने पहुंचा तो दुकानदार परिषद दस्ते के कर्मचारियों से बहस भी करने लगे लेकिन परिषद के कर्मचारियों ने कहा कि आजकल मीट की अवैध दुकानों को लेकर खबरें खूब प्रसारित हो रही है इसलिए आपको बंद ही करनी पड़ेगी उन्होंने यह नहीं बताया कि नियम अनुसार आपको लाइसेंस लेना है लाइसेंस लेने के बाद ही आप दुकान संचालित कर सकते हैं।