जयपुर। जयपुर के शिप्रापथ थाना पुलिस ने लोगों और किसानों की जमीनों की फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त करने और पैसे नहीं देने सहित धोखाधड़ी के मामले में लोटस रियल स्टेट के संचालक महेश जैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की महेश जैन पर फर्जी तरीके से खातेदारों की जमीन के आवंटन पत्र खुद के नाम करने पैसे मांगने पर झूठे मुकदमों में फंसा देने और किसानों की जमीनों पर खुद की सोसायटी के पट्टे काटकर ठगी करने के कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस के अनुसार जैन ने करीब 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। परिवादी ने शिप्रा पथ थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने महेश जैन को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरु कर दी है।