Home rajasthan किशोरी मेले में छात्राओं ने लगाई विभिन्न स्टॉल्स की प्रदर्शनी

किशोरी मेले में छात्राओं ने लगाई विभिन्न स्टॉल्स की प्रदर्शनी

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल।( नवीन कुमावत)। राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को (किशोरी शैक्षिक उत्सव) किशोरी मेला 2024 का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल, पोस्टर, पहेली, खेल आदि को स्टॉल्स में प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी का उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने निरीक्षण किया।एनएसएस कार्यकर्ता एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा भी अपने अपने मॉडल्स की स्टॉल्स लगाई गई। चयन समिति द्वारा जोन प्रथम ( हिंदी, अंग्रेजी), जोन द्वितीय (गणित, विज्ञान), जोन तृतीय ( सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य) में सबसे अच्छे मॉडल और गतिविधि का विद्यालय स्तर पर चयन किया गया। इस दौरान
उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, एनएसएस प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा, एनसीसी प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, व्याख्याता छितर मल बलाई, कृष्ण कुमार शर्मा, शैतान सिंह गुर्जर, मांगीलाल जाट , पिंकू कुमावत, आरती, वरिष्ठ अध्यापक धन्नाराम कुमावत, मंगलचंद यादव, जगदीश कुमार मिश्रा, सुमी पारीक, अध्यापक दिनेश कुमार कुमावत, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सांवरमल कुमावत एवं अन्य विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version