डिंपल मीणा को न्याय दिलाने किरोड़ी मीणा मैदान में उतरने को तैयार
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। ( विशेष संवाददाता) हिंडौन सिटी का चर्चित डिंपल मीणा हत्याकांड लंबे समय से परिजन न्याय की उम्मीद में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं। दरअसल मूक बधिर डिंपल मीणा की किसी ने हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया । लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की परेशान होकर परिजनों ने जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना शुरू किया । धरने का कई संगठनों में समर्थन किया । प्रदर्शन पर भी पहुंचे गूंगी बहरी बालिका की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए । लेकिन सरकार ने किसी की नहीं सुनी, पर जिन्होंने कई बार डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से भी संपर्क साधा, लेकिन डॉक्टर किरोडी लाल मीणा परिजनों को खुद के पास बुलाने को लेकर अड़े रहे। दो बार उन्होंने अपने संदेशवाहक को भी परिजनों तक भेजा और कहा कि मेरे से मिले ।लेकिन अपनी बेटी को खो चुका परिवार खुद्दार था, जिसे डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के पास जाना उचित नहीं समझा ।
आखिर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को खुद आना पड़ा करने पर
आखिरकार आज डॉक्टर किरोडी लाल मीणा खुद करने पर पहुंचे। धरने पर मौजूद डिंपल मीणा की दादी से बातचीत की, डॉक्टर मीणा ने खुद बताया कि मैं दो बार पहले भी प्रयास कर चुका हूं, लेकिन परिवार मेरे से मिलने नहीं आया । आज मैं खुद आया हूं और उनका भरोसा दिलाया है कि मैं डिंपल मीणा की न्याय संगत मांगे पूरी करने के लिए खुद मुख्यमंत्री के पास लेकर जाऊंगा । अब परिवार को निर्णय करना है कि वह कब डॉक्टर मीणा के साथ मुख्यमंत्री के पास जाते हैं फिलहाल तो मीणा ने डिंपल मीणा को न्याय दिलाने का संकेत दिया है और कहां की संकट की घड़ी में उनके साथ है।